जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों का प्लेटफार्म टिकट 50 रुपए किया, एक ट्रेन रद्द

 देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ रहे मामलों को देखते हुए तथा इससे निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के तहत जोधपुर रेल मंडल 13 रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत 50 रुपए करने तथा गाड़ी संख्या 14819/14820 भगत की कोठी-साबरमती-भगत की कोठी एक्सप्रेस का संचालन 31 मार्च तक रद्द करने का निर्णय लिया है।     



उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि देश में कोरोना वायरस कोविड-19 के बढ रहे मामलों को देखते हुए मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत के निर्देशानुसार रेल प्रशासन एहतियात के तौर पर रेलवे स्टेशनों पर भीड़ कम करने के लिये जोधपुर रेल मंडल के जोधपुर,बाड़मेर, बालोतरा,पाली मारवाड़, नागौर, मकराना, जैसलमेर,समदड़ी, डेगाना, मेड़ता रोड़, जालोर, मारवाड़, भीनमाल तथा भगत की कोठी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट की कीमत अस्थाई तौर पर 10 रुपए से बढाकर 50 रुपए करने का निर्णय लिया है। यह वृद्धि पूर्णतया अस्थाई तौर पर 19 मार्च से लागू होगी तथा स्थिति की समीक्षा के पश्चात हालात सामान्य होने पर वापस ली जा सकेगी।


इस ट्रेन को किया रद्द
इसी क्रम में कोरोना वायरस के प्रभाव को कम करने तथा यात्री भार कम होने के कारण गाड़ी संख्या 14819 ध् 14820 भगत की कोठी-साबरमती- भगत की कोठी एक्सप्रेस(सप्ताह में 5 दिन चलने वाली) का संचालन 19 मार्च 2020 से 31 मार्च 2020 तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है।


Popular posts
सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा
सच्ची भक्ति करने वाले भगवान के सामने किसी तरह की शर्त नहीं रखते, सिर्फ भक्ति करते हैं
29 राज्यों में 1 हजार 663 मामले: मध्यप्रदेश में 20 और महाराष्ट्र में 23 नए केस, दिल्ली में सरकारी अस्पताल का डॉक्टर पॉजिटिव
Image
<no title>29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन
Image
दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा
Image