नासा ने नहीं कही सूरज से ओम की ध्वनि निकलने की बात, भ्रामक है वायरल दावा

पांडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी द्वारा ट्वीट किया गया एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि, नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (नासा) ने सूरज से निकलने वाली ध्वनि को रिकॉर्ड कर पाया कि, इसमें से ओम की ध्वनि निकलती है। दैनिक भास्कर मोबाइल ऐप के एक पाठक ने हमें यह वायरल वीडियो पुष्टि के लिए भेजा। पड़ताल में दावा गलत साबित हुआ। 


क्या वायरल



  • किरण बेदी द्वारा 4 जनवरी को 1 मिनट 50 सेकंड का वीडियो ट्वीट किया गया। 

  • क्या वायरल : पांडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने एक वीडियो ट्वीट किया है। इसमें दावा किया गया है कि नासा ने सूरज से ओम की ध्वनि को रिकॉर्ड किया

  • क्या सच : नासा ने सूरज की ध्वनि को लेकर शोध किया है लेकिन ऐसा कोई बयान नहीं दिया कि सूरज से ओम की ध्वनि निकलती है


Popular posts
29 राज्यों में 1 हजार 663 मामले: मध्यप्रदेश में 20 और महाराष्ट्र में 23 नए केस, दिल्ली में सरकारी अस्पताल का डॉक्टर पॉजिटिव
Image
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से वायरल हो रहा लेटर फर्जी है
सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा
<no title>29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन
Image
पाक पीएम इमरान खान ने तीन वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें भारत में मुस्लिमों पर हो रहा अत्याचार बताया, सच सामने आने पर तीनों ट्वीट डिलीट किए