आईआईटी रूड़की के नाम से आपत्तिजनक पत्र वायरल, सुपरवाइजर ने भास्कर से कहा-लेटर फर्जी है

आईआईटी रुड़की के नाम से एक आपत्तिजनक लेटर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। 'राजेंद्र भवन' वाले लेटरहेड पर लिखे गए इस लेटर में लिखा गया है कि, ड्रेन (नाली) में सीमन (वीर्य) की अधिक मात्रा से हजारों रुपए रखरखाव में खर्च होते हैं। ऐसा करना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूड़की की आचार संहिता का उल्लंघन है। एक पाठक ने हमें यह वायरल लेटर पुष्टि के लिए भेजा। पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला। 


क्या वायरल



  • इस लेटर को कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। एक पाठक ने पुष्टि के लिए हमें भेजा। 

  • क्या वायरल : आईआईटी रूड़की के नाम से एक आपत्तिजनक लेटर वायरल हो रहा है। दावा है कि, हॉस्टल प्रशासन द्वारा मास्टरबेशन करने से छात्रों को मना किया गया है

  • क्या सच : ऐसा कोई लेटर आईआईटी रूड़की प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया। पहले भी ऐसे फर्जी लेटर कई यूनिवर्सिटीज के नाम से वायरल हो चुके हैं


Popular posts
29 राज्यों में 1 हजार 663 मामले: मध्यप्रदेश में 20 और महाराष्ट्र में 23 नए केस, दिल्ली में सरकारी अस्पताल का डॉक्टर पॉजिटिव
Image
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से वायरल हो रहा लेटर फर्जी है
सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा
<no title>29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन
Image
पाक पीएम इमरान खान ने तीन वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें भारत में मुस्लिमों पर हो रहा अत्याचार बताया, सच सामने आने पर तीनों ट्वीट डिलीट किए