आईआईटी रुड़की के नाम से एक आपत्तिजनक लेटर सोशल मीडिया में वायरल किया गया है। 'राजेंद्र भवन' वाले लेटरहेड पर लिखे गए इस लेटर में लिखा गया है कि, ड्रेन (नाली) में सीमन (वीर्य) की अधिक मात्रा से हजारों रुपए रखरखाव में खर्च होते हैं। ऐसा करना इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रूड़की की आचार संहिता का उल्लंघन है। एक पाठक ने हमें यह वायरल लेटर पुष्टि के लिए भेजा। पड़ताल में वायरल दावा झूठा निकला।
क्या वायरल
- इस लेटर को कई यूजर्स वायरल कर रहे हैं। एक पाठक ने पुष्टि के लिए हमें भेजा।
- क्या वायरल : आईआईटी रूड़की के नाम से एक आपत्तिजनक लेटर वायरल हो रहा है। दावा है कि, हॉस्टल प्रशासन द्वारा मास्टरबेशन करने से छात्रों को मना किया गया है
- क्या सच : ऐसा कोई लेटर आईआईटी रूड़की प्रशासन द्वारा जारी नहीं किया गया। पहले भी ऐसे फर्जी लेटर कई यूनिवर्सिटीज के नाम से वायरल हो चुके हैं