महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को चुपचाप शपथ ग्रहण कराने को लेकर शिवसेना ने राज्यपाल पर मंगलवार को हमला बोला. पार्टी ने कहा कि जहां एक भगत सिंह स्वतंत्रता के लिए फांसी पर चढ़ गए वहीं दूसरे ने रात के अंधेरे में लोकतंत्र को 'फांसी पर लटका दिया.' शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' में प्रकाशित संपादकीय में पूछा कि '162 विधायकों' की यहां एक होटल में संयुक्त परेड कराने के बाद शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए सौंपे जाने वाले पत्र पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का क्या रुख होगा. बता दें, महाराष्ट्र में शक्ति परीक्षण के संबंध में सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले संख्या बल प्रदर्शित करते हुए शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन ने सोमवार को एक आलीशान होटल में '162 विधायकों' की परेड कराई. यह परेड यह दिखाने के लिए की गई कि 288 सदस्यीय सदन में उसके पास बहुमत हासिल है. सरकार बनाने के लिए 145 का आंकड़ा चाहिए.
शिवसेना का राज्यपाल पर हमला- एक भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए, दूसरे ने रात के अंधेरे में...