लक्की इंस्टीट्यूट ने कबड्डी खिताब जीता, महिला वर्ग फिजिकल कॉलेज विजेता

जाेधपुर|लक्की इंस्टीट्यूट अाॅफ प्रेाफेशनल स्टडीज टीम ने अंतर महाविद्यालय कबड्डी प्रतियाेगिता जीत ली। जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय की अाेर से डांगियावास स्थित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के कैंपस में आयोजित इस संभाग स्तरीय अंतर महाविद्यालयी प्रतियोगिता के फाइनल के में लक्की इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज टीम ने शारीरिक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय टीम काे 42-30 के अंतर से हराया। लक्की टीम के कप्तान अभिषेक, रमेश कुमार, मुकेश प्रजापत एवं विजय वैष्णव ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। कोच एम के पठान को सम्मानित किया गया। लक्की शिक्षण संस्थान के चेयरमैन शिवनारायण कच्छवाहा, निदेशक डॉ मनीष कच्छवाहा तथा प्राचार्य अर्जुनसिंह सांखला ने विजेता टीम को बधाई दी। महिला वर्ग में फिजिकल कॅालेज की टीम विजेता बनी। उसने फाइनल में राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर काे 23-18 से हराया। समापन समाराेह में बिलाड़ा विधायक हीरालाल मेघवाल मुख्य अतिथि थे। इनके अलावा समाराेह में प्रो. जैताराम विश्नाेई, जेएनवीयू स्पाेट्सर् बाेडर् के सचिव डा. अमन सिंह सिसोदिया, अनवर खान, ओम डूडी, जगदीश जाखड, जिला कबड्डी संघ के सचिव कमल भवाल़, दौलतराम गोदारा, पालासनी सरपंच शकुंतला गोदारा माैजूद थे। एसएलबीएस. ग्रुप आॅफ एज्यूकेशन के अध्यक्ष मंगलाराम गोदारा ने मेहमानाें का स्वागत किया। अायाेजन सचिव दाैलतराम नायल ने अाभार व्यक्त किया। इस प्रतियाेगिता के अाधार पर टीम का चयन किया गया। चयनित टीम 18 से 22 नवंबर तक काेटा में हाेने वाली अंतर महाविद्यालय कब्बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेगी।


Popular posts
<no title>29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन
Image
जोधपुर में आठ साल की मासूम को बेर खिलाने के बहाने खेत में ले जाकर बदमाश ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
दिल्ली में इतिहास का सबसे ठंडा मार्च; 6 बार आया पश्चिमी विक्षोभ, इससे कई प्रदेशों में हुई बारिश-बर्फबारी, पारा गिरा
Image
2 अप्रैल तक चैत्र मास की नवरात्रि, घर पर ही सरल स्टेप्स में कर सकते हैं देवी पूजा
सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा