पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का झूठ एक बार फिर दुनिया के सामने आ गया है। उन्होंने शुक्रवार को तीन वीडियो ट्वीट किए और दावा किया कि, यह भारत के हैं और वहां मुस्लिमों की जातीय सफाई की जा रही है। खान द्वारा किए गए दावे झूठे निकले। सच सामने आने के बाद उन्होंने ट्वीट अपने अकाउंट से डिलीट कर दिए।
- एक वीडियो तो बांग्लादेश का था, जिसे पाक पीएम ने भारत का बता दिया
- दूसरा वीडियो किसानों के प्रदर्शन का था, उसे मुस्लिमों से जोड़ दिया