देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से वायरल हो रहा लेटर फर्जी है

 देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के नाम से एक लेटर वायरल हो रहा है। इस पत्र में थल सेना को वायु सेना से बेहतर बताया गया है। पत्र में 27 फरवरी 2019 को नौशेरा सेक्टर की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ऑफिसर्स, जूनियर कमीशंड ऑफिसर, नॉन कमीशंड ऑफिसर और अन्य को सैल्यूट किया गया है। साथ ही लिखा गया है कि, मैं गर्व महसूस करता हूं कि वायु सेना की तुलना में थल सेना से ज्यादा बेहतर तरीके से देश की सीमा का बचाव करती है। आपके बचाव के कारण ही मैं देश का पहला सीडीएस बना।  हमारी पड़ताल में वायरल लेटर झूठा निकला। 


क्या वायरल



  • एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमें सेनाध्यक्ष की सील, साइन और फोटो भी लगा दिए गए हैं

  • क्या वायरल : सीडीएस रावत के नाम से एक लेटर वायरल किया जा रहा है। दावा है कि, उन्होंने थल सेना को वायु सेना से बेहतर बताया

  • क्या सच : ऐसा कोई पत्र सीडीएस द्वारा नहीं लिखा गया। इंडियन आर्मी ने इसका खंडन किया है


Popular posts
29 राज्यों में 1 हजार 663 मामले: मध्यप्रदेश में 20 और महाराष्ट्र में 23 नए केस, दिल्ली में सरकारी अस्पताल का डॉक्टर पॉजिटिव
Image
सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा
<no title>29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन
Image
पाक पीएम इमरान खान ने तीन वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें भारत में मुस्लिमों पर हो रहा अत्याचार बताया, सच सामने आने पर तीनों ट्वीट डिलीट किए