देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से वायरल हो रहा लेटर फर्जी है

 देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के नाम से एक लेटर वायरल हो रहा है। इस पत्र में थल सेना को वायु सेना से बेहतर बताया गया है। पत्र में 27 फरवरी 2019 को नौशेरा सेक्टर की रक्षा करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले ऑफिसर्स, जूनियर कमीशंड ऑफिसर, नॉन कमीशंड ऑफिसर और अन्य को सैल्यूट किया गया है। साथ ही लिखा गया है कि, मैं गर्व महसूस करता हूं कि वायु सेना की तुलना में थल सेना से ज्यादा बेहतर तरीके से देश की सीमा का बचाव करती है। आपके बचाव के कारण ही मैं देश का पहला सीडीएस बना।  हमारी पड़ताल में वायरल लेटर झूठा निकला। 


क्या वायरल



  • एक लेटर वायरल हो रहा है। इसमें सेनाध्यक्ष की सील, साइन और फोटो भी लगा दिए गए हैं

  • क्या वायरल : सीडीएस रावत के नाम से एक लेटर वायरल किया जा रहा है। दावा है कि, उन्होंने थल सेना को वायु सेना से बेहतर बताया

  • क्या सच : ऐसा कोई पत्र सीडीएस द्वारा नहीं लिखा गया। इंडियन आर्मी ने इसका खंडन किया है