बाड़मेर में 12 घंटे में डेढ़ इंच पानी बरसा, सौ गांवों में ओले गिरे, 48 घंटे में तेज बारिश की चेतावनी

दस साल में पहली बार नवंबर में बाड़मेर पानी-पानी हो गया है। तेज तूफानी हवाओं, मेघ गर्जना के साथ बारिश से किसानों के खेत-खलिहानों में पका धान पानी में तैर रहा है। हाल यह है कि 12 घंटे में बाड़मेर जिले में डेढ़ इंच बारिश हुई है। सौ से ज्यादा गांवों में ओलावृष्टि हुई है। चने से बड़े आकार के ओलों से गांवों में खेतों में सफेद चादर बिछ गई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले 48 घंटे और तेज बारिश की संभावना है।


बाड़मेर में पिछले 24 घंटे से तेज तूफानी बारिश ने तबाही मचा रखी है। गांवों में कहीं कच्चे घरों के छप्पर उड़ गए हैं तो कहीं पेड़, बिजली के पोल धराशायी हो गए हैं। ओलावृष्टि से फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है। बाड़मेर जिले के चौहटन, धोरीमन्ना, गुड़ामालानी, गडरारोड़, रामसर,  हरसाणी, लीलसर सहित 100 से ज्यादा गांवों में तेज बारिश के साथ ओले गिरे।


वर्ष 2010 में 12 नवंबर को बाड़मेर जिले में 54 एमएम बारिश हुई थी, जबकि इसके बाद पहली बार 13 नवंबर को 35 एमएम बारिश की रिकाॅर्ड की गई। दस साल बाद नवंबर में बारिश ने रिकाॅर्ड तोड़ दिया है। बुधवार सुबह 6 बजे से तेज बारिश शुरू हो गई, इससे शहर की कई निजी स्कूलों में बच्चों को छुट्टी कर दी गई। रात 2 बजे तक रुक-रुककर कभी तेज तो कभी हल्की बारिश जारी रही।


पारा गिरने से बढ़ी ठंड
बाड़मेर में बारिश व ओलावृष्टि के बाद ठंडी हवा चलने से दिन व रात के पारे में गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को अधिकतम पारा 4 डिग्री गिरकर 29 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम पारा 19.8 डिग्री रहा। बारिश के बाद ठंडी हवा चलने से तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। इससे सर्दी का असर बढ़ गया है।


कई जगह बिजली गिरी
बेमौमस बारिश में तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली करने की संभावना सबसे ज्यादा बढ़ जाती है। यही वजह है कि मंगलवार को दिनभर में जिले के सैकड़ों गांवों में हुई बारिश के दौरान करीब एक दर्जन से ज्यादा जगह आकाशीय बिजली गिरी। इससे कहीं पशु शिकार हुए हैं तो कहीं पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।


आज फिर तेज बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक बाड़मेर जिले में अगले 2-3 दिन तक बारिश की संभावना है। गुरुवार को तेज तूफानी बारिश व ओले गिरेंगे। 16 नवंबर तक इस तरह का मौसम बना रहेगा। ठंड बढ़ने से दिन व रात के पारे में गिरावट होगी।


Popular posts
29 राज्यों में 1 हजार 663 मामले: मध्यप्रदेश में 20 और महाराष्ट्र में 23 नए केस, दिल्ली में सरकारी अस्पताल का डॉक्टर पॉजिटिव
Image
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से वायरल हो रहा लेटर फर्जी है
सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा
<no title>29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन
Image
पाक पीएम इमरान खान ने तीन वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें भारत में मुस्लिमों पर हो रहा अत्याचार बताया, सच सामने आने पर तीनों ट्वीट डिलीट किए