आमिर खान ने 'लाल सिंह चड्ढा' का अपना लुक जारी किया

सुपरस्टार आमिर खान ने सोमवार को आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' का अपना लुक जारी किया है। अभिनेता ने ट्विटर पर अपना परिचय देते हुए पोस्टर जारी किया। उन्होंने लिखा, "सत श्री अकाल जी, मैं लाल सिंह चड्ढा।"

अभिनेता गुलाबी और भूरे रंग की चारखाने वाली शर्ट के साथ भूरे रंग के पाजामे और पाउडर पिंक रंग की पगड़ी में काफी मासूम लग रहे हैं। उन्होंने लंबी दाढ़ी भी रखी हुई है।

इस तस्वीर को करीब 2.7 हजार बार रीट्वीट किया गया है, जबकि इसे 30.1 हजार बार लाइक किया गया है।

इस पोस्ट पर आमिर के प्रशंसक कमेंट करने से खुद को नहीं रोक सकें।

एक ने लिखा, "300 करोड़ जल्द आने वाले हैं। शुभकामनाएं लाल सिंह चड्ढा।"

वहीं दूसरे ने 'लाल सिंह चड्ढा' को मास्टरपीस बताया।

फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है, जबकि इसे लिखा है अतुल कुलकर्णी ने। फिल्म अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।(आईएएनएस)


Aamir Khan makes an impressive Laal Singh Chaddha - Bollywood News in Hindi


Popular posts
29 राज्यों में 1 हजार 663 मामले: मध्यप्रदेश में 20 और महाराष्ट्र में 23 नए केस, दिल्ली में सरकारी अस्पताल का डॉक्टर पॉजिटिव
Image
देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत के नाम से वायरल हो रहा लेटर फर्जी है
सेना ने जैसलमेर में दो यूनिट शिफ्ट कर 1000 बेड का आइसोलेशन वार्ड बनाया, ईरान से आए 289 लोगों को यहां रखा
<no title>29 राज्यों में 1 हजार 619 केस: एक दिन में सबसे ज्यादा 272 संक्रमित; सेना के संक्रमित डॉक्टर के संपर्क में आए 30 लोग क्वारैंटाइन
Image
पाक पीएम इमरान खान ने तीन वीडियो ट्वीट करते हुए उन्हें भारत में मुस्लिमों पर हो रहा अत्याचार बताया, सच सामने आने पर तीनों ट्वीट डिलीट किए